इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- इटावा, संवाददाता। रमपुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। बीना गांव और रमपुरा गांव के कुछ युवकों के बीच खेत में टॉयलेट करने को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खेत मालिक ने टॉयलेट करने वाले युवकों को पकड़कर पानी की टंकी के कमरे में चार घंटे तक बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया। बीना गांव निवासी इंदल सिंह के पुत्र रोहित अपने छोटे भाई करन और दो दोस्तों मोनू और समीर के साथ रमपुरा गांव के पास घूम रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पानी की टंकी के पास टॉयलेट करने की कोशिश की। टंकी पर कार्यरत विपिन कुमार ने उन्हें यह कहकर रोका कि यह स्थान टॉयलेट के लिए सुरक्षित नहीं है और यह उनका कार्यस्थल है। लेकिन रोहित और...