इटावा औरैया, अगस्त 24 -- होली प्वाइंट एकेडमी में सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स द्वारा सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सेंट मेरी इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय एवं होली प्वाइंट एकेडमी की टीम तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में सेंट मेरी इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेंट पीटर विद्यालय की टीम द्वितीय तथा होली प्वाइंट एकेडमी की टीम तृतीय स्थान पर रही।सभी विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर एवं संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ आनन्द मोहन का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा...