इटावा औरैया, जनवरी 15 -- नगला महासुख निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र महावीर सिंह बुधवार शाम को बलरई क्षेत्र के नगला विशुन से दूध लेकर बांटने के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। तभी सड़क पर सामने से आ रहे अनियंत्रित टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक पर लदा सारा दूध सड़क पर फैल गया। घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। टेंपो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...