इटावा औरैया, जुलाई 25 -- कस्बा बाईपास पर शुक्रवार सुबह ओवरलोड सवारियों से भरे तेज रफ्तार टेंपो का टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर बिलंदा बंबा में गिर गया। हादसे में पिता-पुत्री सहित सात सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने घायलों को बंबा से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इटावा से सवारी लेकर टेंपो किशनी की ओर जा रहा था, जिसमें छह से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। बाईपास पर पहुंचते ही टायर फटने से अनियंत्रित हुआ और सीधे बंबा में जा गिरा। हादसे में शहर के मोहल्ला मेवाती टोला के जाहिद उर्फ बंटी पुत्र लाल खां, फर्रुखाबाद कनकपुरा के नीरज कुमार पुत्र पूरल लाल, मैनपुरी के चितायन निवासी मोहित पुत्र लाखन सिंह उनकी बहन वर्षा पत्नी देवेंद्र सिंह, मीना देवी पत्नी सुनील कुमार, ब्रजेश कुमार पुत्र लालाराम इनकी बेटी रिमझिम घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से...