इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता। बिजली विभाग में टेंडर गड़बड़ी के मामले में अधीक्षण अभियंता को निलंबित किए जाने के बाद अब तीन कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। इसे लेकर पूर्ववर्ती एकाउंटेट, वर्तमान एकाउंटेंट और एक क्लर्क के निलंबन के बाद मंगलवार को कार्यालय में खलबली मची रही। यह कहा जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया में खूब मनमानी की गई और इसमें कर्मचारियों का शामिल होना भी माना जा रहा है। मुद्दा यह भी है कि शिकायतकर्ता ने जिन दो कर्मचारियों के नाम अपनी शिकायत में लिखे थे उन्हे निलंबित नही किया गया है। जिन तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है उनके नाम शिकायत में नही थे। इस मामले में अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार की निलंबन की कार्रवाई के बाद निगम के प्रबंध निदेशक ने तीन अन्य कर्मचारियों पर भी निलंबन की कार्...