इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में 27 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के तत्वाधान में ओपीडी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डा. पीके जैन ने कहा कि क्षय रोगियों को इलाज के साथ-साथ भावनात्मक सहयोग की भी आवश्यकता होती है जिसके लिए निक्षय मित्र बन हम सब सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह कर सकते हैं। यूपीयूएमएस रेस्पिरेटरी विभागध्यक्ष व उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम वाइस-चेयरमैन प्रोफेसर डा. आदेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली और बेहतर पौष्टिक आहार टीबी के इलाज के साथ-साथ बहुत जरूरी है। इसीलिए सभी टीबी रोगी अपने खान-पान का वि...