इटावा औरैया, दिसम्बर 3 -- टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं के लिये टीका उत्सव शुरू किया गया है। बुधवार को बाल रोग चिकित्सालय में टीका उत्सव का शुभारंभ सीएमओ डा. बीके सिंह और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. श्री निवास यादव ने किया। पल्स पोलियो अभियान भी 14 से 22 दिसंबर तक चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. श्रीनिवास यादव ने बताया पांच साल तक के बच्चों को 12 जान लेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है। वहीं किशोर और किशोरियों को 10 व 16 साल की उम्र पर टीडी का टीका लगता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं का भी समय-समय पर टीकाकरण होता है। खसरा से बच्चों को बचाने के लिए मीजल्स और रूबेला का टीका लगाया जाता है। लक्ष्य के सापेक्ष 95 प्रतिशत टीकाकरण होना है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए टीका उत्सव शुरू किया गया है। उन्होंने ...