इटावा औरैया, अप्रैल 26 -- शहर से एक दिन पहले टहलने के लिए निकले युवक का शव थाना क्षेत्र में चोर बरी के पास बने सूखे कुंआ में मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाली सदर क्षेत्र में मोहल्ला मड़ैया शिवनारायण में रहने वाले 48 वर्षीय अशोक कुमार राठौर गुरुवार सुबह छह बजे से घर से टहलने को निकले थे। देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजन नाते रिश्तेदारों के साथ उनकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर में गांव वालों ने सूखे कु यें में देखकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, कुंआ में पड़े शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे जिन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह अशोक घर से टहलने के लिए निकला था जो कि हार्ट का मरीज भी था। जहां तक कैसे आया यह जांच का विषय है। परिज...