इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- जसवंतनगर से बलरई होते हुए फिरोजाबाद जिले के भदान तक जाने वाला प्रमुख सड़क मार्ग इन दिनों दुर्दशा का शिकार हो गया है। सोमवार से लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी मूँज की झाड़ियों और सरकंडों ने करीब साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क को ढक लिया है। हालत यह है कि सामने से आने वाला साइकिल, बाइक सवार या पैदल राहगीर तक दिखाई नहीं देता, जिससे हादसों का खतरा हर समय बना रहता है। यह मार्ग बलरई, तिजोरा, नगला सलहदी, गढ़ी दलेल, बाउथ, नगला तौर, नगला रामसुंदर, घुराह, जाखन, सरामई, लुंगे की मड़ैया, कछपुरा, गढ़ी रामधन समेत करीब एक सौ गांवों को जोड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की सफाई और रखरखाव के प्रति जिम्मेदार विभाग पूरी तरह उदासीन है। आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते हैं, लेकिन अधि...