इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- ज्ञानस्थली विद्यालय करवाखेड़ा में बाल दिवस के मौके पर बाल मेले के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्वयं विद्यालय समिति के चैयरमेन शिवप्रसाद यादव ने की। बाल मेले का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पहार के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एडीआईओएस मुकेश कुमार यादव का स्वागत प्रधानाचार्य अंशुल तिवारी ने बुके देकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष जी व मुख्य अतिथि जी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। सभी कक्षाओं में आयोजित विषयों के प्रारूपों का निरीक्षण किया। अंतरिक्ष विज्ञान, ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के साथ विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रबंधन समिति प्रमुख शिवमंगल, खेल विभाग प्रमुख वासिफ खान, वित्त विभाग प्रमुख नीर...