इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- वर्तमान दौर में जैविक खेती पर्यावरण के लिए तो काफी लाभकारी हैं ही साथ ही किसानों की आमदनी भी बढ़ा रही है। यह जानकारी ब्लॉक प्रेरणा सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समीक्षा बैठक में एडीओ कृषि बालवीर सिंह ने देते हुए किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महेश राजपूत, एडीओ. आईएसबी. द्वारा की गई ,आजीविका सखी समूह की प्रगति और कार्यों की समीक्षा की गई, उन्होंने समूहों को आत्मविश्वास के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने वर्मी कंपोस्ट, पोषण वाटिका, जीवामृत आदि के प्रयोग के फायदे बताए। बैठक में ब्लॉक समन्वयक ज्योति, वर्षा राठौर, राजकुमार सहित आजीविका सखी समूह की सदस्याएं माधुरी, मीणा, ममता, रिंकी, कौशल्या, संगीता, राखी, किरण आद...