इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- जैन समाज के प्रमुख पर्व दशलक्षण के समाप्त होने के बाद एक जत्था जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ सम्मेद शिखर के लिये गुरुवार को इटावा जंक्शन से ट्रेन से रबाना हुआ सम्मेद शिखर तीर्थ झारखण्ड के गिरिडीह जिले में नक्सली इलाके में है । विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन एवं मीडिया इंचार्ज नितिन जैन सहित अन्य पदाधिकारीयो ने जैन तीर्थयात्रियों को माला पहनाकर एवं तिलक वंदन कर रवाना किया। आकाशदीप जैन ने बताया शिखर जी की परिक्रमा करते समय 27 किलो मीटर नंगे पैर पहाड़ पर चलकर बन्दना की जाती है। मधुबन से शिखर जी तक और वापस की पूरी परिक्रमा 57 किलोमीटर की है। तीर्थ यात्रीयो का प्रतिनिधित्व राकेश कुमार जैन कर रहे हैं यात्रियों में धर्मचन्द्र जैन, समोद जैन, ओमप्रकाश जैन, रिंकल जैन, अरिहंत स्वरूप जैन शामिल हैं। यह यात्री शिखर जी से बन...