इटावा औरैया, जून 6 -- श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया, देश के विभिन्न प्रदेशों से आए अनेक विद्वान आठ दिन तक जैन संस्कार का शिक्षण पाठ कराएंगे। नगर के जैन बाजार में उपरोक्त मंदिर से सर्वप्रथम संस्कार प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोहल्ला लुधपुरा में महावीर दिगंबर जैन मंदिर पहुंची वहां देव दर्शन करके वापस कार्यक्रम स्थल पर आई प्रभात फेरी का समापन हुआ। प्रभात फेरी में छोटे-छोटे बच्चे तेज धूप के बावजूद जैन संस्कार, प्रेरणादायक तख्तियां लेकर व जैन धर्म का ध्वज फहराते हुए तथा जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। लुधपुरा जैन समाज से भी बच्चों ने इस शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में ध्वजारोहण का सौभाग्य लाली - आयुष जैन परिवार को मिला। मंच का उद्...