इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- प्राचीन दिगंबर पंचायती जैन मंदिर पंसारी टोला में बुधवार को एक दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह सात बजे भगवान आदिनाथ की पालकी यात्रा से हुआ। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। पालकी यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर बजरिया छैराहा, पचराहा, राजागंज चौराहा, रंगलाल चौराहा, महावीर मार्ग और लालपुरा तिराहा होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। यात्रा का आरती उतारकर व पुष्पवर्षा ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। मंदिर पहुंचने के बाद श्रीजी को पाण्डुकशिला पर विराजमान किया गया और केसर जल से अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न हुई। प्रथम कलश का सौभाग्य अजय जैन, अभय जैन तथा द्वितीय कलश का सौभाग्य सुशील जैन को प्राप्त हुआ। वहीं स्वदेश जैन, कमलेश जैन, मोनू जैन और मोक्ष जैन द्वारा अन्य...