इटावा औरैया, अक्टूबर 31 -- इटावा, संवाददाता। दांदरपुर जातीय बवाल के मुख्य आरोपी और हाल ही में जेल से रिहा हुए गगन यादव शुक्रवार को रिहाई के बाद सबसे पहले सैफई स्थित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए और कुछ देर मौन होकर प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ पत्नी रिचा यादव सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। गगन यादव को ट्राइंग रेप केस कोर्ट ने जमानत मंजूर की थी, जिसके बाद केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया। जेल से बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने गगन यादव को फूलमालाओं से लाद दिया और उन्हें सैफई लेकर पहुंचे। मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचकर गगन यादव ने...