इटावा औरैया, मार्च 24 -- जेल वाले सैयद बाबा की दरगाह पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया। माजसेवी, नेताओं, बुद्धिजीवी, पत्रकारों और धर्म गुरूओं नें शिरकत की और भाईचारा एकता और गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देंने का संदेश दिया, इटावा की असली पहचान आपसी सद्भाव,प्रेम और एकता मे निहित है, विभिन्न धर्म समुदायों के उपस्थित लोगों नें एक साथ रोजा अफ्तार कर जिले के अमन चैन और उन्नति की दुआ मांगी। रोजा अफ्तार के बाद रोजेदारों ने मुल्क में अमनचैन और आपसी सौहार्द की दुआ की। इस अवसर पर आयोजक रोज़ा अफ्तार पप्पू बशीर, मोनू बशीर, सोनू बशीर, जिम्मी बशीर, आमिर, इमरान, अकरम, फरदीन सहित कौमी तहफ्फुज कमेटी के संस्थापक खादिम अब्बास, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष. आलोक दीक्षित, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, मंसूरी बेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी गुड्डू मंसूरी, सपा नेता शफी अहमद ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.