इटावा औरैया, मई 15 -- किसानों से कहा गया है कि फार्मर रजिस्ट्री जरूर करा लें। किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जून के महीने में भेजी जाएगी लेकिन फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को भारत सरकार की इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि नहीं दी जाएगी। विभाग की ओर से इसे लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 47 फीसदी किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। उप कृषि निदेशक आरएन सिंह ने बताया है कि यूपी स्टेक योजना के अंतर्गत सभी भूधारक किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री, किसान कार्ड बनाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले की सभी तहसीलों की 14 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए जा चुके हैं। रात्रि चौपाल भी की जा चुकी है। इनमें अभी तक कुल मिलाकर 129704 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। उन...