इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- भरथना तहसील कस्बा क्षेत्र में मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के योमे पैदाइश जशन-ए-मिलादुन्नावी के मौके पर बड़ी ज़ामा मस्जिद से शुक्रवार सुबह सात बजे जुलूस ऐ मुहम्मदी नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण को निकाला गया। जुलूस में इस्लामी झंडे और अदभुद झांकियां,घोड़े और इस्लामी झंडों के साथ लहराता भारत का राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र रहा। जुलूस में मौजूद मुस्लिम युवाओं।ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर देश भक्ति का जमकर पैगाम दिया। इस मौके पर युवा असलम मूसानी,बिलाल मूसानी,दिलाशद खां,रहीश वारसी अन्ना,राशिद खान विक्की,राशिद अल्वी, आसिफ अल्वी,कुर्बान, शारिफ,नफीस,कुर्बान, ताहिर खान,सभासद निहालुदीन,गौस मुहम्मद सुक्खी फारूखी,वकील उर्फ लारा,निहाल उर्फ राजू, असफाक,पप्पू सिद्दीकी, सचिन यादव,रजत तिमोरी, ऋषभ यादव रिशु,आदि ने ज...