इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- फर्रुखाबाद रोड पर चौबिया के कस्बा बरालोकपुर में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने जुगाड़ गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जुगाड़ गाड़ी चला रहे युवक व एक राहगीर घायल हो गया। जबकि कार में सवार दो लोग एयरबैग खुलने की वजह से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बरालोकपुर निवासी संजय पुत्र राजकुमार अपनी जुगाड़ गाड़ी में सिंघाड़े लादकर बाजार की ओर जा रहा था। पुरानी स्टेट बैंक वाली गली से निकलकर जैसे ही वह हाईवे मार्ग पर पहुंचा, उसने गाड़ी को सड़क के किनारे रोककर सिंघाड़े की बोरी उतारना शुरू किया। इसी दौरान किशनी से इटावा की ओर आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पीछे से तेज रफ्तार में आकर जुगाड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जुगाड़ गाड़...