इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- जीसी जीनियस विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों ने पूरे विद्यालय में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सुनील दत्त अवस्थी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर की। प्राथमिक वर्ग के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने पंडित नेहरू की वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी मुस्कान ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। कप स्टैकिंग, म्यूज़िकल चेयर, जंपिंग रेस, थ्री-लेग्ड रेस सहित अनेक खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अद्भुत उत्साह व ऊर्जा का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...