इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- इटावा,संवाददाता । जीआरपी ने गुरुवार सुबह जंक्शन पर चेकिंग के दौरान चोरी के मोबाइल समेत जौनपुर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक कीपैड मोबाइल बरामद होने पर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रसाद शर्मा ने बताया गुरुवार को जंक्शन पर चोरी जहरखुरानी आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार, शेष सिंह, दिनेश चौधरी और कांस्टेबल अरुण कुमार के साथ चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कानपुर की तरफ माल गोदाम रोड पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में खड़ा देखने पर जब टीम ने उसे टोंका तो वह टीम को देखकर भागने लगा। जिसे बलपूर्वक पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो जेब से एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। जिसके कागजात मांगने पर पकड़े गए व्यक्त...