इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा,संवाददाता । रेलबे स्टेशन पर महिला से छेड़खानी के मामले में 12 वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। वर्ष 2013 में रेलवे स्टेशन क्षेत्र पर महिला से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप था। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे फरार अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर राजकीय रेलवे पुलिस लगातार फरार वांछित एवं वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। मंगलवार को इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश शर्मा, उपनिरीक्षक कौशल कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, आलोक कुमार, कांस्टेबल ताहिर खान जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे तभी रेलवे स्टेशन पर भागने की फिराक में...