इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- इटावा, संवाददाता । राजकीय इंटर कॉलेज सिंडोस के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण पर उन्हें चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर ले जाया गया। यहां जाकर छात्रों ने देखा कि उन्हें कैसा कैरियर बनाना है। किस क्षेत्र में आगे जाना है इसकी भी जानकारी दी गई कि वे भविष्य में क्या-क्या कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में भी इन छात्रों को ले जाया गया और वहां के संबंध में पूरी जानकारी दी गई । छात्रों ने कुछ विभागों की कामकाज को लेकर उत्सुकता दिखाई इस पर उन्हें विशेष आजा ने पूरी जानकारी दी। इससे पहले प्रधानाचार्य राजेश कुमार दीक्षित ने छात्रों को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा प्रभारी विजयकांत, सह प्रभारी हिमांशु यादव , अनिल वर्मा, देवेंद्र सिंह बच्चों...