इटावा औरैया, मई 6 -- मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है। यह ग्राम पंचायते राज्य और मंडल स्तर से गठित कमेटी की जांच के बाद पुरस्कार के लिए चयनित की गई है। इन्हें एक करोड़ से अधिक की रकम वित्तीय वर्ष में जनहितकारी कार्यों के लिए मिलेगी। इस योजना के तहत जिले की 250 ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव जिला पंचायत राज विभाग ने भेजा था।उनमें से पांच ग्राम पंचायतों को चयन हुआ है। इनमें बढ़पुरा ब्लाक के ग्राम जैतपुर जमुना पार प्रथम स्थान, इसी ब्लाक की दूसरी पंचायत गढ़ायता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा बसरेहर ब्लाक की पंचायत बसेहर को तृतीय, महेवा ब्लाक की ग्राम पंचायत टड़वा इस्मालपुर को चतुर्थ स्थान एवं भरथना ब्लाक की कुंवरपुर भटपुर को पांचवा स्थान मिला है। इन ग्राम पंचायतों ने चयन प्रक्रिया...