इटावा औरैया, अक्टूबर 13 -- लोकमान्य रूरल इंटर कालेज के खेल मैदान में सोमवार को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयीं। जिले की सभी 6 तहसीलों भरथना, इटावा, ताखा, सैफई, जसवंतनगर, चकरनगर तहसीलों के विजेता प्रतिभागी शामिल हुए। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अतुल प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ दीपक सक्सेना, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री संजय कुमार शर्मा का कार्यक्रम के संयोजक एवं कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शिव शंकर त्रिपाठी ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने धावक को मशाल सौंपकर व खेल ध्वज फहराया एवं दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता को शुरू कराया। पहले दिन की खेल विधाओं में जसवंतनगर तहसील का दबदबा रहा। 800 मीटर बालक वर्ग में भरथना तहसील के अर्जुन यादव प्रथम, इटावा के अभिषेक द...