इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- जिला पुरुष अस्पताल में शनिवार को दूसरे दिन भी मरीज खून की जांच करने के लिए भटकते रहे।लेकिन उनकी जांचें नहीं हो सकी मजबूरी में कई मरीजों ने प्राइवेट पैथोलॉजी पर जाकर अपनी जांचें कराई।अस्पताल में भर्ती मरीजों के सैंपल जांच के लिए टीवी अस्पताल और जिला महिला अस्पताल की पैथोलॉजी में भेजे गए थे।जांचें न होने से मरीजों में काफी नाराजगी भी देखी गई । जिला अस्पताल की सीवर लाइन पूरी तरह से चौक हो चुकी हैं जिसके कारण टैंक ओवर फ्लो होते रहते हैं। शुक्रवार की सुबह से ब्लड बैंक के पास सीवर का टैंक इतना ज्यादा ओवरफ्लो हो गया था कि इन्वेस्टिगेशन ब्लॉक और ब्लड बैंक के आसपास पानी भर गया था।पानी भरने के कारण बिजली की अर्थिंग भी काफी ज्यादा हो गई थी जिसके कारण पैथोलॉजी की मशीनें नहीं चल सकीं थी और डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज बिना जांच करा...