इटावा औरैया, जुलाई 22 -- जिला पुरुष अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन सिर्फ एक मजाक बनकर रह गई है। इस मशीन में वैसे तो 32 प्रकार की जांच होती है लेकिन वर्तमान में सिर्फ ब्लड प्रेशर की जांच और वजन लेने में प्रयोग हो रही है। मशीन को भले ही भूतल से लाकर ओपीडी में मरीजों की सुविधा के लिए लगा दिया गया है लेकिन वाई-फाई का कनेक्शन न के कारण मरीजों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला पुरुष अस्पताल में शासन से लगभग 4:30 लाख कीमत की हेल्थ एटीएम मशीन दिसंबर 2022 में भेजी गई थी। इस मशीन को रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास हेल्प डेस्क मैनेजर के कक्ष में स्थापितों किया गया था। फरवरी 2023 में सदर विधायक सरिता भदौरिया मशीन का शुभारंभ किया था ।शुभारंभ अवसर पर जब विधायक ने अपनी हीमोग्लोबिन की जांच करानी चाहिए थी तब उनकी जांच भी नहीं हो पाई थी । हेल्प डेस्...