इटावा औरैया, जनवरी 20 -- जिला पुरुष अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं । आए दिन अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को परेशान होना पड़ता है अस्पताल में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन दो दिन से खराब होने के कारण मरीजों एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं ऐसे में मरीज प्राइवेट सेंटरों पर जाकर महंगे दामों में एक्सरे कराने को मजबूर हो रहे हैं। अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन में तकनीकी खराबी आने से मशीन सोमवार को चालू नहीं हो जब कि मंगलवार को भी मशीन बंद रही जिसके कारण काफी मरीज परेशान रहे। दो दिन में करीब 300 से अधिक मरीज एक्सरे कराने पहुंचे लेकिन मशीन न चलने से वे मायूस होकर लौट गए। ऐसे में सबसे अधिक समस्या हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों को हुई जिनको डाक्टरों द्वारा एक्सरे कराने की सलाह दी गई थी। वहीं चेस्ट फिजिशियन द्वारा भी तमाम मरीजों को चेस...