इटावा औरैया, अप्रैल 18 -- जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. एमएम आर्या को शासन ने पदोन्नति करते हुए कानपुर में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाया है। डा. आर्या के स्थान पर जिला पुरुष अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट व वरिष्ठ परामर्शदाता डा. पारितोष शुक्ला को अब सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डा. शुक्ला के सीएमएस बनने पर अस्पताल के डाक्टरों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है सभी ने उनका स्वागत भी किया। मेरठ के रहने वाले डा. पारितोष शुक्ला वर्ष 2013 से जिला पुरुष अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट के पद पर तैनात हैं। सीएमएस का कार्यभार ग्रहण करने के बाद डा. शुक्ला का कहना है कि अस्पताल में जो भी व्यवस्थाएं हैं उनको दुरुस्त करते हुये मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज देने का पूरा प्रयास करेंगे। अस्पताल में जो भी कमियां हंै उनका भी जल्द ही निराकरण कराया जाए...