इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- एसडीएम ब्रम्हानंद कठेरिया,सीओ राम दबन मौर्य ने सोमवार की शाम पचनदा पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेला की तैयारियां परखी l एसडीएम ने घाट का संगम पर जाकर निरिक्षण किया उन्होंने कहा घाट पर बेरीकेटिंग लगायी जाये तथा पुलिस पिकेट लगायी जाये जिससे गहरे पानी मे लोगो को स्नान करने से रोका जा सके, स्नान की जगह पर भी एकदम से भीड़ इकठ्ठा न हो क्रम से स्नान करवाए जाये। एसडीएम ने कहा बिठोली पुलिस के अलावा भी अतिरिक्त फ़ोर्स की व्यवस्था की जाएगी जिससे कोई चोर उच्चके मेला की शोभा को न बिगाड़ सके l उन्होंने कहा नदी मे मोटर वोट व गौतखोर तैनात रहेंगे जिससे कोई भी दुर्घटना से बचा जा सके। उनके साथ तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्रा, थाना प्रभारी बिठोली राजेंद्र विक्रम सिंह,कालेश्वर मंदिर के महंत व मेला के अध्यक्ष बापू सहेल सिंह परिहार मौजूद ...