इटावा औरैया, मई 6 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जालौन जोन की अंडर -23 एवं रणजी क्रिकेट टीम के ट्रायल ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराए गए। इस दौरान 50 से अधिक प्रतिभागियों ने ट्रायल में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर एवं जालौन ज़ोन के संस्थापक श्याम बाबू सर दिशा निर्देश मे अंडर -23 एवं रणजी के ट्रायल चयनकर्ता बृजेंद्र सिंह की देख रेख में संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में जोन के 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ी अगले दौर में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में कानपुर में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर अम्बरीश प्रताप, कपिल चतुर्वेदी, जावेद अख्तर, आशीष यादव, लल्लन आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...