इटावा औरैया, अगस्त 28 -- शहर के लोगों की जाम की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस ने इस समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए इंतजाम किए जाने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि अतिक्रमण के कारण फुटपाथ गायब हो गए है। सड़कों के किनारे बाइक पर चलना या पैदल चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि रोजाना दोपहर को शास्त्री चौराहे से रोडवेज बस स्टैंड तक लंबा जाम लगता है जिसमें लोगों को काफी समय फसे रहना पड़ता है। इसी समय स्कूलों की छुट्टी भी होती हैं जिससे बच्चे परेशान होते हैं। उन्होंने कहा है कि रामनगर रेलवे फाटक बंद है इसलिए यही एक रास्ता आवागमन का है जिससे यहां पर वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। जाम के कारण दुर्घटनाएं भी होती है उन्होंने मांग की है क...