इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- नगर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या और सड़कों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को लेकर उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने थानाध्यक्ष कमल भाटी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नगर में बस स्टैंड से लेकर बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, रेल मंडी, नदी का पुल सहित कई प्रमुख स्थानों पर दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सड़क तक फैला देते हैं। इससे सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल राहगीरों, दोपहिया चार पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने कटरा पुख्ता, फक्कड़पुरा,सदर बाजार सहित अन्य मोहल्लों की स...