इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- नगर में लगातार विकराल होती जा रही जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया। शनिवार को थाना सभागार में आयोजित बैठक के दौरान व्यापार मंडल ने जाम और अतिक्रमण की शिकायत किए जाने के बाद रविवार सुबह पुलिस हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष कमल भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार, बस स्टैंड चौराहा सहित प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब एक दर्जन ई-रिक्शा और लगभग आधा सैकड़ा बाइकों का चालान किया। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कई वाहनों को सीज भी किया गया। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर ठेले लगाकर यातायात बाधित कर रहे हाथ ठेला चालकों को समझाइश देते हुए चौराहे के नीचे निर्धारित स्थान पर खड़ा ह...