इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- पिछले गुरुवार को खराब हुई जिला अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन आखिर आठ दिनों के बाद शुक्रवार की दोपहर बाहर से आए इंजीनियरों की कड़ी मेहनत के बाद ठीक हो गई है । मशीन को ठीक करने के लिए जापान से पार्ट्स मंगाया गया था । मशीन ठीक होने के बाद 14 मरीजों को सीटी का लाभ मिला। मशीन में खराबी के चलते 8 दिनों से मरीज परेशान होने हो रहे थे। सीटी स्कैन मशीन को कानपुर से आए इंजीनियरों की टीम ने चालू करने के तमाम प्रयास किए थे, लेकिन मशीन चालू नहीं हुयी थी। लखनऊ से आये फ्यूजी कंपनी के सत्येंद्र चौधरी व दीपक विश्वकर्मा ने भी मशीन को चालू करने के प्रयास किये लेकिन एक मुख्य पार्टस खराब था जिसे जापान से मंगाया गया था। गुरुवार को पार्ट्स आने के बाद इंजीनियर उसे फिट करने में जुटे रहे और शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे आखिर मशीन को चालू कर...