इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों, स्वास्थ्य जागरूकता और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पीएलवी ऋषभ पाठक के संयोजन में नगला हुलासी में दांपत्य विवादों के निस्तारण हेतु प्री-लिटिगेशन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। पीएलवी लालमन बाथम ने लोगों के सवालों का समाधान कराया। बलैयापुर के पंचायत भवन में पीएलवी कु. नीरज के संयोजन में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं और किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव और समय पर जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्र...