इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- छह दिन पहले जहर खाने वाले युवक ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। गांव भवानीपुर के रहने वाले कमलेश के 24 वर्षीय बेटे गगनदीप ने 26 नवंबर की देर शाम को जहर खा लिया था। जिसके बाद हालत बिगड़ते देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, वहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, वहां इलाज के दौरान सोमवार देर शाम दम तोड़ दिया। एक युवती की शादी होने से नाराज होकर युवक ने जहर खाया था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...