इटावा औरैया, अप्रैल 25 -- वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम छिमारा में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। गांव छिमारा निवासी 18 साल के शिवम पुत्र हरगोविंद ने बुधवार रात घर के अंदर कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सैफई लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन गुरुवार तड़के दो बजे उसकी मौत हो गई। शिवम चार बहनों और एक भाई में चौथे नंबर का था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची वैदपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...