इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- भोगनीपुर प्रखंड के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने बताया है की नहरो में अगले सप्ताह पानी आ जाएगा। इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और अगले सप्ताह पानी छोड़ दिया जाएगा।इससे किसान सिंचाई कर सकेंगे। इन दोनों रबी की फसल की जुताई बुवाई का काम चल रहा है ऐसे में पानी की जरूरत है। नहरों में पानी न होने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए किसान पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। अब विभाग की ओर से यह बताया गया है कि अगले सप्ताह नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...