इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोनई में जलभराव की समस्या अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। गांव के मुख्य रास्ते पर लंबे समय से भरा पानी ग्रामीणों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है। गली-मोहल्लों में भरा कीचड़ और गंदा पानी लोगों के आवागमन में बाधा डाल रहा है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि चारा-पानी लाने, पशुओं को बांधने और गोबर निकालने जैसे रोजमर्रा के काम भी पानी के बीच से होकर करने पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। बारिश न होने के बावजूद पानी निकलने की व्यवस्था न होने से गंदगी फैलती जा रही है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं। गांव के अजीत कुमार, राजेंद्र सिंह, महेश चंद्र, सहवीर स...