इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- कांग्रेस ने बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है और समाधान दिवस में इसकी शिकायत की। पीसीसी सदस्य सुखराम सिंधी ने कहा कि कस्बे के प्रमुख मार्ग जवाहर रोड पर नए पोल लगाए जाने के बावजूद अब तक पुराने और जर्जर पोलों पर ही एचटी, एलटी लाइनों के तार बंधे हुए हैं। कई पोल जर्जर अवस्था में हैं, जिन्हें विभाग ने रस्सियों के सहारे अन्य पोलों से बांधकर खड़ा कर रखा है। इससे मुख्य मार्ग पर किसी भी समय गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के चलते पिछले कई महीनों से ये जर्जर पोल एक ओर झुकते जा रहे हैं। उन्हें बदले जाने की दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। दुर्गा धाम गली में रिहायशी मकानों की छतों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन भी लोगों के लिए खतरा बनी है। इस कारण क्षेत्र...