इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- कस्बा के मोहल्ला कल्याण नगर में पिछले कई दिनों से बिजली पोल खतरे की वजह बना हुआ है। जमीन से पूरी तरह टूटकर यह पोल सड़क पार स्थित मकान के छज्जे पर टिका हुआ है। पोल किसी भी क्षण गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई है। स्थिति ऐसी है कि लोग उसी रास्ते से निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। लोगों के मुताबिक, यह हालत पांच दिनों से बनी हुई है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मोहल्ले के निवासियों राजेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, रंजीत ठाकुर, विजय दुबे और शिवम पोरवाल ने बताया कि टूटे पोल की जानकारी कई बार विभाग तक पहुंचाई गई, इसके बावजूद समाधान नहीं किया गया। टूटा हुआ बिजली पोल अमित कुमार श्रीवास्तव के मकान के छज्जे पर टिका है, जिससे मकान के नुकसान की भी संभावना बनी हुई ...