इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- मटियार निवासी असनीत कुमार ने आरोप लगाया कि 22 नवंबर को जब वह खेत पर फसल देखने पहुंचा, तभी दूसरे पक्ष के औसान उर्फ कप्तान, उसके भाई थान सिंह, पिता सुरेश कुमार और दो अज्ञात साथियों ने उन्हें घेर लिया। जमीन पर आने के बदले 15 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई और विरोध करने पर तमंचा दिखाकर 4,500 रुपये छीन लिए। 24 नवंबर को तहसील परिसर में भी उन्हीं लोगों ने रोककर लात-घूंसों से मारपीट की। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तीन नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि औसान उर्फ कप्तान और उसके भाई थान सिंह को नगला जंगी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...