इटावा औरैया, जून 1 -- जमालपुर गांव में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नवनीत ने बताया कि 30 मई की शाम छह बजे गांव के अजय, पुनीत और ऋषभ ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उनके घर के पास ईंट-पत्थर और लाठी-डंडो से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब उनके घर के सामने रहने वाले अनिल, दीपक, नितेश और छोटे बचाने आए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। वहीं, दूसरे पक्ष के पुनीत कुमार ने बताया कि वह 30 मई को शाम छह बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट भरकर ले जा रहे थे, तभी अखिलेश, अनिल और प्रशांत ने उन पर हमला कर दिया और लाठी-सरिया से मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर वे वहां से भागे। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले क...