इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- रविवार को कस्वा लखना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेले में 31 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में लखना कस्वा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पहुंचे। उन्होंने सर्दी से पीडित मरीज़ों को बुखार, खांसी, जुकाम, सिरदर्द और बदन दर्द सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज कराया। इस बार सर्दी से प्रभावित मरीजों की संख्या अधिक रही। यह मेला प्रदेश सरकार की आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल का हिस्सा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा के अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में अब सप्ताह के सभी दिन बीमारियों की दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...