इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- जनता कॉलेज बकेवर में संस्थापक सेक्रेटरी श्री आनंद स्वरूप मिश्र जन्म शताब्दी समारोह के प्रथम दिवस का शुभारंभ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, रक्तदान जागरूकता संगोष्ठी एवं पोस्टर तथा भाषण प्रतियोगिता के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन लखनऊ से पधारे अतिथि डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ राम विनोद यादव, सदस्य प्रबंध समिति नारायण दुबे व नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव ने फीता काटकर किया। कुल 85 पंजीकृत रक्तदाताओं के परीक्षण के बाद उपयुक्त पाए गए कुल 41 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सैंफई विश्वविद्यालय से उपस्थित डॉ. आदित्य शिवहरे, डॉ. अर्पित, प्रियंका पाल, डॉ राकेश कुमार मीणा, प्रेमलाल, ईशु कुमार, रामस्वरूप एवं देवेश आदि का शिविर में विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य प्रो. राजेश किशोर त्...