इटावा औरैया, जनवरी 15 -- जनवरी के महीने में इस साल अधिकतम तापमान में लगभग 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह गेहूं की खेती के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इससे गेहूं की पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा। पिछले साल 15 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा था जबकि इस साल 15 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया है । दोपहर के समय धूप काफी तेज हो जाती है और तापमान में भी बढ़ोतरी हो जाती है । आमतौर पर जनवरी के अंतिम दिनों में तापमान 20 डिग्री तक पहुंचता है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अधिकतम तापमान 20 डिग्री या इससे अधिक पर पहुंच गया तो इससे गेहूं की पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा और पैदावार कम हो सकती है। पिछले चार दिनों से इटावा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री पर ही टिका हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...