इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- इटावा महोत्सव में आयोजित होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट 15 दिसंबर से महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टडियम में प्रारम्भ होगा। टूर्नामेंट संयोजक वीरेंद्र यादव ने बताया कि टूर्नामेंट 15 से 19 दिसंबर तक खेला जाएगा। सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में अधिकतम 8 टीमें ही प्रतिभाग कर सकेंगी। प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे वो इटावा के ही निवासी होने चाहिए। बाहरी किसी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि ये प्रतियोगिता जिले की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए है। जो भी टीमें प्रतिभाग करना चाहती हैं वो पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी तथा स्टेडियम के कोच बिजेंद्र सिंह से संपर्क कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...