इटावा औरैया, अप्रैल 13 -- भाजपा सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बृहद स्तर पर मनाएगी। युवाओं को बाबा साहेब के विचारों से परिचित कराने के लिए जिले में 13 से 25 अप्रैल तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने दी है। उन्होने बताया कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी, संविधान प्रस्तावना सामूहिक पाठ आदि जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दलित बस्तियों में मिष्टान वितरण करेंगे, संविधान की प्रस्तावना का वाचन करेंगे। भाजपा नेता दलित बस्तियों में जनता के बीच जाकर को बताएंगे कि ...