इटावा औरैया, अप्रैल 10 -- लवेदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवादा खुर्द कलां में गुरुवार को सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामपंचायत के लगभग 36 से अधिक किसानों ने अपने अपने चक बनाने के लिए मूल जोत पर चक बनाने के लिए सहमति दी। इसके अलावा चकबन्दी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगभग आधा दर्जन जगह पर मौके पर पहुंच कर जमीनी निरीक्षण भी किया गया। चौपाल में सुरेन्द्र सिंह फौजी, राजेश कुमार, श्याम बिहारी तिवारी, आदित्य कुमार सभी निवासी नगला तिवारी, शिवशंकर, राज नारायण, रामनरेश सिंह बहादुरपुर घार, श्री पाल सतेन्द्र सिंह शिकोहाबाद, रणवीर सिंह व शेर सिंह नगला कुशल, मुन्नी देवी, रमेश पंडित, चैन सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, शिवानन्द तिवारी राजू सिंह, सदस्य चकबन्दी कम्मोद सिंह तोमर, बीरे...